26 रुपये लेकर मुंबई पहुंचा था ये एक्टर
एक्टर जीवन जिस किसी का किरदार करते थे अपनी अदाकारी से उसमें जान फूंक देते थे. उनके विलेन के किरदार को काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं जीवन नारद के किरदार में खूब जमे थे. उन्होंने लगभग 60 फिल्मों में देवर्षि नारद का रोल प्ले किया था.
आज जीवन की पुण्यतिथि है. आइए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को जानते हैं. जीवन कश्मीरी परिवार में 24 अक्टूबर, 1915 को जन्मे थे. 10 जून 1987 को जीवन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था.
असली नाम था
उनका असली नाम ओंकार नाथ था. उनके 24 भाई बहन थे. जब वे तीन साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था और माता का निधन उनके जन्म के साथ ही हो गया था. मशहूर एक्टर किरण कुमार जीवन के बेटे हैं.
60 फिल्मों में बना था नारद
50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में इन्होंने नारद का रोल किया था. उनके नारद के रोल को खासा पसंद किया गया था.जिन दिनों में फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था, उन दिनों जीवन सिर्फ 26 रुपए लेकर मुंबई एक्टर बनने आए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. जीवन को मनमोहन देसाई की फिल्म अमर अकबर एंथनी और धरमवीर में विलेन का रोल निभाने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने नागिन, शबनम, हीर-रांझा, जॉनी मेरा नाम, कानून, सुरक्षा, लावारिस जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई. जीवन ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था.