8 भारतीय नागरिकों की मौत, दिया हेल्पलाइन नंबर
दूतावास ने ट्वीट कर कहा- ‘हमारा वाणिज्य दूतावास उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है जो इस हादसे गुजर गए। अन्य अधिकारियों के साथ पीड़ित के रिश्तेदारों, अस्पताल व पुलिस अधिकारियों से हमने मुलाकात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया।’
अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा है – ‘स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों की ओर से पुष्टि की गई है कि दुबई बस दुर्घटना में 8 भारतीयों का निधन हो गया है। हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी आठ शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। राशिद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गई और बाकी के तीन का इलाज किया जा रहा है। वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है और दूसरों को उनके परिवारों को सूचित करने के लिए और जानकारी का इंतजार कर रहा है।’
दुबई में गुरुवार शाम एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 17 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 8 भारतीय हैं। बस ओमान से दुबई जा रही थी और रास्ते में लग साइनबोर्ड के साथ टक्कर में यह हादसा हुआ। बस में 31 यात्री थे। यह जानकारी दुबई पुलिस ने दी है।
आगे की ट्वीट में मदद व किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। कहा गया है- ‘स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट मिलते ही हम जल्द से जल्द हादसे का विवरण अपडेट करेंगे। हमारे अधिकारी किसी तरह की सहायता के लिए राशिद हॉस्पीटल में मौजूद हैं। किसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अधिकारी संजीव कुमार, मोबाइल नंबर- +971-504565441 या हमारी हेल्पलाइन +971-565463903 उपलब्ध है।‘
वाणिज्यिक दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बस दुर्घटना में मारे गए लोगों में राजगोपालन, फेरोज खान पठान, रेशमा फेरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अर्कावेत्तिल, किरन जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।