RAHUL PANDEY
Gorakhpur DIG Ordered: गोरखपुर(Gorakhpur) मंडल के किसी जिले में अपराध करने वाले बदमाश अब अपनी संपत्ति नहीं बचा पाएंगे। हर जिले की पुलिस बदमाशों के अपराधों की फेहरिस्त साझा कर गैंगस्टर के तहत संपत्ति को कुर्क कराएगी। (Gorakhpur DIG Ordered)
कैमरे पर घूस लेते पकड़ा गया लेखपाल, डीएम ने किया सस्पेंड
बदमाशों की सूची तैयार भी कर रही है(Gorakhpur DIG Ordered)
मसलन, गोरखपुर निवासी बदमाश ने देवरिया में अपराध किया तो उसके गोरखपुर जिले की संपत्ति पर प्रशासनिक बुलडोजर चलेगा। इसे लेकर डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ ने आदेश जारी कर दिया है। रेंज के चारों जिले (गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया) की पुलिस आपसी सामंजस्य से बदमाशों की सूची तैयार भी कर रही है।
ट्रैक्टर, एसी कराएंगे राशन कार्ड निरस्त
पत्रकार नग्न वीडियो वायरल में दरोगा दोषी, एएसपी आउटर ने की जांच
संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त और कुर्क करने की कार्रवाई (Gorakhpur DIG Ordered)
जानकारी के मुताबिक, दूसरे जिले में अपराध कर अपने जिले में शरीफ की छवि बनाकर अपराध करने वालों की लिस्ट पहले ही तैयारी कर ली गई है। अब, डीआईजी ने इसे और आगे बढ़ाते हुए अपराध के हिसाब से संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त और कुर्क करने की कार्रवाई के लिए पैतृक घर के पते का उल्लेख कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
सेहत के लिए नुकसानदायक है इन फलों को जूस पीना
आप भी पीते हैं फ्रिज का ठंडा पानी तो हो जाएं सतर्क
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
संपत्ति न होने की वजह से बच जाते हैं(Gorakhpur DIG Ordered)
डीआईजी का मानना है कि लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराध में शामिल बदमाश दूसरे जिले में वारदात के बाद जेल भी जाते हैं। उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई या तो हो नहीं पाती है या फिर होने के बाद जिस जिले से जेल गए होते हैं, वहां पर संपत्ति न होने की वजह से बच जाते हैं। ऐसे ही बदमाशों की सूची को साझा कर गैंगस्टर के तहत उनके पैतृक घर के पते पर जाकर पुलिस संपत्ति पर कार्रवाई करेगी।
दूसरे जिले में अपराध करने वाले इतने बदमाश आए सामने(Gorakhpur DIG Ordered)
गोरखपुर शहर में सबसे ज्यादा बदमाश दूसरे जिलों से आकर वारदात को अंजाम देते हैं। 10 साल के आंकड़ों के मुताबिक, 679 बदमाश ऐसे हैं, जो गोरखपुर में कमाने आए और अपराध करने लगे। देवरिया में करीब 365 बदमाश दूसरे जिले से आकर वारदात करते हैं जबकि कुशीनगर में यह संख्या 144 है तो महराजगंज में 78 बदमाश दूसरे जिले के रहने वाले हैं। इसमें से ज्यादा ऐसे हैं।
HIGH COURT SAID: पति-पत्नी एक परिवार के दो स्तंभ
SONBHADRA NEWS: तेजी से घट रहा है रिहंद का जलस्तर
सीएसजेएमयू और जीएसवीएम के बीच हुआ एमओयू
डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि बदमाश अब दूसरे जिले में अपराध कर खुद के जिले में संपत्ति नहीं बचा पाएंगे। रेंज के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह आपसी सामंजस्य से उन पर अपराध के हिसाब से गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उस जिले में उसकी संपत्ति पर कार्रवाई करें, जहां के वह मूल निवासी हैं।