ARTI PANDEY
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञे ने जटिल आपरेशन करके 27 वर्षीय युवती की जान बचा ली। युवती के पेट में नौ माह के बच्चे जैसा साढ़े चार किलो वजन का ट्यूमर था, जिसकी वजह से उसे खाना खाने और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
कम पड़ गए NIKAY CHUNAV कराने वाले अफसर
डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने जटिल ऑपरेशन कर बचायी किशोरी की जान
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
शहर की 27 वर्षीय अविवाहित युवती को वर्ष 2021 से पेट में दर्द की समस्या थी। उसने कई जगह दिखाया, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। पिछले कुछ माह से पेट में सूजन बढ़ती जा रही थी। युवती को खाना खाने और सास लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पाविका लाल को दिखाया गया। एमआरआई जांच में युवती के पेट के अंदर नवजात बच्चे से अधिक भारी ट्यूमर होने का पता चला। इस पर ऑपरेशन की प्लानिंग की गई। डॉ. पाविका लाल के साथ डॉ. दिव्या द्विवेदी, डॉ. रश्मि यादव, डॉ. नेहा गुप्ता ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्यूमर निकाला। ट्यूमर की वजह से युवती की आते अंदर से चिपक गई थी, जिसे सर्जरी के माध्यम से सही कराया गया। ऑपरेशन में युवती की बच्चेदानी निकाली गई। यह ट्यूमर लगभग साढ़े चार किलो का था। आपरेशन के दौरान एवं उसके बाद मरीज़ को 4 यूनिट खून और 4 यूनिट प्लसमा चढ़ाया गया। अब वह स्वस्थ बताई जा रही है। GSVM Medical College
BAGESHWAR DHAM HANUMANT KATHA CANCELED IN KANPUR
KANPUR : एक सीनियर IAS की पैरवी