RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) कोविड के केस 1016 तक पहुंच गए। इसके साथ ही कानपुर में कोविड की नई गाइडलाइन को देखते हुए सख्ती की गई है। डीएम विशाख जी. ने बताया कि मंगलवार को कोविड केस 1000 के पार हो गए हैं। इसको देखते हुए शहर में जिम, स्वीमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
आचार संहिता का उलंघन, इस एप पर करे शिकायत कब शुरू हो रहा है माघ माह, जानें- व्रत-त्योहार जानें, क्यों सोमवार को शिवजी की पूजा की जाती है और पौराणिक कथा #GORAKHPURNEWS: रामगढ़ताल में मिली युवक की लाश
उल्लंघन करने पर कार्रवाई
मंगलवार को शासन के निर्देशों के अनुरूप अब कानपुर में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सिनेमाघर और रेस्टोरेंट आधी क्षमता से चलेंगे। नई गाइडलाइन उल्लंघन पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोविड केस 1000 के पार होने पर डीएम विशाख जी. ने सोमवार देर रात नई गाइडलाइन जारी की।
#RAILWAY : सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज, GST भी लगेगा #KANPUR : पत्नी की हत्या करके शव नहर में फेंका, फिर…
1016 एक्टिव केस
कानपुर (Kanpur) में सोमवार शाम तक कोरोना के 939 एक्टिव केस थे। मंगलवार को केस 1016 तक पहुंच गए। डीएम ने बताया कि गाइडलाइन (guideline) का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से लेकर सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को दी गई है। थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में नजर रखेंगे।
UPASSEMBLYELECTION : आपके शहर में कब है मतदान #कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने लिया VRS, भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं
ये है नई गाइडलाइन
धार्मिंक स्थानों और संस्थाओं में कोविड हेल्प डेस्क के साथ मास्क की अनिवार्यता होगी।
पुरातत्व विभाग के स्थानों, चिड़ियाघर, क्लब आदि में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ स्क्रीनिंग और मास्क की अनिवार्यता।
रेस्टोरेंट, होटल और फूड ज्वाइंट्स 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।
कक्षा 10 तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे, केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
कक्षा 11 और 12 की भी ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी, 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्कूल में कैंप लगाकर टीकाकरण होगा।
15 जनवरी तक टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश। वैक्सीन लगवाने वाले छात्रों को दो दिन का अवकाश।
सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे और बच्चों को पुष्टाहार उनके आवास पर मिलेगा।
आइटी और आइटीईएस से संबंधित निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देंगी।
शादी समारोह में बंद स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 लोग और खुली जगहों पर संबंधित स्थान की क्षमता का 50% लोग मौजूद रहेंगे।
#KANPUR : पांच साल में बढ़े पांच प्रतिशत नए वोटर ASSEMBLYELECTIONUPDATES: उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव-