खाना खाते समय याद रखें ये टेबल मैनर्स
सोशल मीडिया के जमाने में परिवार के साथ बैठकर भोजन करना बड़ा मुश्किल लगता है. वहीं जब से जंक फूड का चलन चला है, टेबल पर साथ बैठकर खाना तो बच्चे भूल ही गए हैं. जब साथ बैठकर खाते नहीं, तो उनको सामान्य टेबल मैनर्स की समझ नहीं होती. बता दें, टेबल मैनर्स भी आपके व्यक्तित्व के बारे काफी कुछ बयां करते हैं.
तो आज आपको बताते हैं वो टेबल मैनर्स जिस पर हर बच्चे को अमल करना चाहिेए
नैपकिन का प्रयोग करें
भोजन शुरू करने से पहले हमेशा नैपकिन अपने पास रखें. उस नैपकिन के माध्यम से आप सिर्फ अपना मुंह साफ नहीं करते बल्कि अगर कुछ गिर जाए तो उसे भी साफ कर सकते हैं. तेज जुकाम के समय भी खाते समय अपने पास नैपकिन रखना आवश्यक है.
भोजन शुरु करने से पहले
टेबल मैनर्स सिर्फ भोजन करते समय के लिए नहीं होते हैं. आपको भोजन शुरु होने से पहले नैपकिन को ठीक तरीके से बिछाना पड़ता है. हमेशा नैपकिन को अपने दाएं हाथ से पकड़े और फोल्ड करके अपनी गोद में रख लें. जब भी भोजन के बीच में उठना हो तो उस नैपकिन को अपनी कुर्सी के पीछे टांग दे और वापस आकर फिर अपनी गोद में रख लें.
वेटर से बात करने का सलीका
जब भी खाने के बीच में छोटा ब्रेक लें, अपनी चम्मच और फोर्क को V आकार में रखें. जब भोजन खत्म हो जाए तो अपनी चम्मच और फोर्क को पैरेलल आकार में रखें. इस तरीके से आपके वेटर को खुद ही पता चल जाएगा कि अभी आपने ब्रेक लिया है या आपका भोजन समाप्त हो गया है.
मुंह बंद करके खाएं
भोजन करते समय कभी भी बात ना करें. अगर मुंह खोलकर खाते हैं तो दूसरे इंसान के लिए वो परिस्थिति बहुत असहज हो जाती है. बता दें, खाना खाते समय अपनी कोहनी कभी भी टेबल पर ना रखें, इसे अच्छा नहीं माना जाता है.
कुछ भी चाहिए, तो अपने साथी को बोलें
ये समस्या बहुत सारे बच्चों के साथ है. अगर आपको कभी कुछ खाने की चीज चाहिए तो अपने साथी को पास करने के लिए कहें. खाने के बीच में ऐसे उठना अच्छे टेबल मैनर्स में नहीं आता.