Advertisements
यहां देखें पूरी लिस्ट , जून महीने में किस दिन पड़ेगा कौन सा व्रत-त्योहार
साल 2019 का छठा यानी जून का महीना शुरू हो चुका है. हर महीने की तरह इस महीने में भी कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आने वाले हैं, जिसमें निर्जला एकादशी, ईद, प्रदोष व्रत आदि शामिल हैं.
आइए जानते हैं जून के महीने में किस दिन कौन सा व्रत त्योहार पड़ेगा, ताकि पहले से जानकारी रखकर आप उनसे जुड़ी तैयारियां कर सकें.
जून 2019 व्रत त्योहार-तिथि व्रत/त्योहार
1 जून मासिक शिवरात्रि
3 जून वैशाख अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
5 जून ईद उल- फितर
12 जून गंगा दशहरा
13 जून निर्जला एकादशी
14 जून प्रदोष व्रत
15 जून मिथुन संक्रांति
17 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती
20 जून संकष्टी चतुर्थी
29 जून योगिनी एकादशी
30 जून प्रदोष व्रत (कृष्ण)
Loading...