SP-BSP गठबंधन पर बोले #AkhileshYadav
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष #AkhileshYadav ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठबंधन की अपनी ख्वाहिश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया ने न्याय और एकता के जरिए देश का भविष्य मजबूत बनाने की लड़ाई मिलकर लड़ने का फैसला किया था ओर आज वह सपना पूरा करने का मौका मिला है।
सपना पूरा करने का अवसर
यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में कहा कि देश का भविष्य आर्थिक समानता, सामाजिक न्याय और एकता से ही मजबूत बनाया जा सकता है। यही सपना आंबेडकर और लोहिया ने भी देखा था। दोनों ने 1956 में एक दूसरे को खत लिखकर तय किया था कि वह मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। मगर, अफसोस कि दिसंबर 1956 में बाबा साहब का देहांत हो गया, लेकिन आज हमें वह सपना पूरा करने का अवसर मिला है।
अघोषित तालमेल को ‘दलदल‘
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा के अघोषित तालमेल को ‘दलदल‘ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी देश में विपक्ष लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन बड़े दुख की बात है कि जिन विपक्षी दलों को सरकार का विवेक और उसका कामीर माना जाता है आज उन्हीं विपक्षी दलों को दलदल बताया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि देश को आजादी दिलाने और उसके बाद मुल्क को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ाने में करोड़ों हिन्दुस्तानियों का योगदान रहा है लेकिन आज हमारे पुरखों की मेहनत पर यह कहकर पानी फेरा जा रहा है कि बीते 71 सालों में देश में कुछ हुआ ही नहीं।
हर स्तंभ पर गहरी चोट
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के हर स्तंभ पर गहरी चोट की जा रही है। अधिकारी वर्ग अपनी निष्पक्षता खोता जा रहा है। न्यायपालिका का हाल यह है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश लोकतंत्र के खतरे में होने की बात कह रहे हैं और चौथे स्तंभ की वर्तमान स्थिति को तो पूरा देश देख ही रहा है।