न्यूक्लियर त्रासदी पर बने इस शो ने दुनिया के सारे शोज़ को पछाड़ दिया
सलमान खान ने फिल्म भारत के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं हॉलीवुड में एक त्रासदी भरा शो 9.6 रेटिंग्स के साथ ही दुनिया का सबसे बेहतरीन शो साबित हुआ है. एचबीओ के शो Chernobyl में न्यूक्लियर प्लांट में हुए धमाके के बाद इंसानों द्वारा अंजाम दी गई एक भयानक त्रासदी की कहानी है.
अब तक का बेस्ट शो
इस शो के पांच एपिसोड्स हैं जिन्हें क्रेग माज़िन ने लिखा है और इसे जोहान रेन्क ने डायरेक्ट किया है. आईएमडीबी पर अब तक इसे 1 लाख 52 हजार 634 लोगों ने 9.6 की रे़टिंग दी है. अनुराग कश्यप ने भी इस शो को अब तक का बेस्ट शो बताया है. अनुराग ने ट्वीट कर इस शो की तारीफ की थी. क्रेग ने भी अनुराग को रिप्लाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
इन रेटिंग्स के साथ ही ये शो कई बेहतरीन शोज़ की कतार में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. ब्रेकिंग बैड, प्लैनेट अर्थ 2, प्लैनेट अर्थ 1, बैंड ऑफ ब्रदर्स, गेम ऑफ थ्रोन्स और दि वायर जैसे कई लेजेंडरी शोज़ को ये शो पछाड़ चुका है. इन सभी शोज़ की रेटिंग्स 9.4 से 9.5 के बीच में हैं.