#ViratKohli की कार का कटा चालान, ये रही वजह…
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कार का चालान कटने की खबर है. आरोप है कि विराट कोहली की कार को पीने के पानी से धोया जा रहा था, जिसके बाद गुरुग्राम नगर निगम ने उनकी कार का चालान कर दिया.
Next stop London. 🚌 ✌🏼 #travelday #CWC19 pic.twitter.com/lW0n3i30es
— Virat Kohli (@imVkohli) June 6, 2019
बता दें कि कोहली का घर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में है. उनके कार की धुलाई वहीं हो रही थी. गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारी ने बताया, ‘गर्मियों की वजह से पानी की काफी दिक्कत हो जाती है. क्योंकि मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पानी का दुरुपयोग न हो इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है.’
शहर में आज बहुत बड़े स्तर पर रिसाइकल पानी मौजूद है. तो बाकी सभी चीजों के लिए रिसाइकल पानी का प्रयोग करना चाहिए.’
निगम अधिकारी ने बताया कि अगर कोई निगम की बात नहीं मानता है तो टीम उसे समझाने जाती है. अगर नहीं समझते हैं तो उनका चालान करते हैं. इसी कड़ी में उस इलाके के अंदर नगर निगम की टीम द्वारा चेकिंग की गई तो पाया गया कि बड़ी संख्या में लोग पीने के पानी से गाड़ी को धोते मिले. जिसके बाद उन लोगों के चालान किए गए.
निगम अधिकारी ने बताया, ‘चालान किए गए लोगों में विराट कोहली की गाड़ी का भी चालान शामिल है.