Advertisements
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार में एक बड़ा हादसा हो गया है। बस के खाई में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई है।
बताया गया है कि बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी। बस बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी। इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। कुछ की हालत गंभीर है, मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं।
Loading...