टॉयलेट सीट और स्टोव के बीच विभाजन है
भोपाल : मध्यप्रदेश की एक आंगनबाड़ी में शौचालय का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जा रहा है। इसकी जानकारी जब मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी को दी गई तो उन्होंने कहा कि अगर टॉयलेट सीट और स्टोव के बीच विभाजन है तो शौचालय में खाना पकाने में कोई दिक्कत नहीं है।
हमारे घरों में भी अटैच बाथरूम होते हैं
मध्य प्रदेश के करेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए शौचालय के अंदर खाना पकाया जा रहा है। इमरती देवी ने कहा कि आपको समझना चाहिए की टॉयलेट सीट और स्टोव के बीच विभाजन है। आज कल तो हमारे घरों में भी अटैच बाथरूम होते हैं।
जांच के आदेश दे दिए गए हैं
मंत्री ने पूछा कि यदि आपके रिश्तेदार आपके घर में यह कहते हुए खाना खाने से मना कर दें कि आपके घर में अटैच बाथरुम है तो? उन्होंने कहा कि जिस टॉयलेट सीट पर बर्तन रखें जा रहे थे। उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वह टॉयलेट सीट बजरियों से भरी हुई है। हालांकि, फिर भी इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रसोईघर के रूप में इसका उपयोग
कॉम्पैक्ट रसोई सह शौचालय में भोजन तैयार करने के लिए एलपीजी सिलेंडर और मिट्टी के चूल्हे दोनों हैं। खाना पकाने के बर्तन सहित कुछ वस्तुओं को टॉयलेट सीट के ऊपर रखा गया था। जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुंद्रियाल ने कहा कि एक स्वयं सहायता समूह ने शौचालय का नियंत्रण ले लिया था और वह एक अस्थायी रसोईघर के रूप में इसका उपयोग कर रहा था।