Arti Pandey
Chandigarh
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट एक्शन में आ गई है। चुनाव आचार संहिता के चलते चुप बैठे डिर्पाटमेंट ने राजस्व बढ़ाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। डिपार्टमेंट ने जीएसटी के ३बी रिटर्न देरी से फाइल करने वालों की लिस्ट तैयार की है। इसमें 2017-18 और 2018-19 के समय जीएसटी 3बी रिटर्न लेट फाइल करने पर करीब 100 व्यापारियों पर 4 करोड़ 62 लाख रुपए का ब्याज लगाया गया है। इसको लेकर इन व्यापारियों को नोटिस भेजकर जल्द ब्याज विभाग में जमा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई करेगी। व्यापारियों का इसका नगद भुगतान डिपार्टमेंट में करना होगा।
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके चौधरी ने बताया कि पिछले दो सालों में जीएसटी 3बी रिटर्न देर से भरने वाले करीब 100 व्यापारियों पर ब्याज लगाया गया है। यह ब्याज 4 करोड़ 62 लाख रुपए तक है। रिटर्न में देरी करने वाले व्यापारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
तय तारीख से लेट में जीएसटी 3बी रिटर्न फाइल करने वालों को लिए बुरी खबर है। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट इन डीलर्स पर लेट रिटर्न फाइल पर लेट पेमेंट पैनाल्टी का ब्याज लगाने जा रहा है। डिपार्टमेंट की ओर से डीलर्स की लिस्ट बनाई जा रही है, जिसमें करीब 1200 से अधिक नाम शामिल हैं।