मुंबई के डोंगरी इलाके में मलबे की शक्ल में दर्द का ढेर लगा हुआ है
इस बारिश ने कुछ दिनों पहले मुंबई को परेशान किया था, मुंबई के डोंगरी इलाके में अब एक बहुत पुरानी गिरी इमारत में करीब पचास लोग दब गए. अब तक हादसे में 14 लोगों की जान जा चुकी है और 9 घायल हो गए हैं. दो बच्चों को इमारत के मलबे से निकालकर सर जेजे अस्पताल भेजा गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 28 साल की एक महिला अलानी इडारी को सुरक्षित मलबे से निकालकर जेजे अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है ये तय नहीं हो पा रहा है.वही हुआ. मुंबई के डोंगरी इलाके में मलबे की शक्ल में दर्द का ढेर लगा हुआ है.
संकरी गलियों के बीच मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ये इमारत अचानक ढह गई. हादसा इतना तेज और जल्दी में हुआ कि पचास से ज्यादा लोग दब गए. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि हुआ तो हुआ क्या. एक तो सौ साल पुरानी इमारत. उस पर से बारिश की मार. लोगों के पास ठिकाना नहीं तो क्या करें.
हादसे के बाद बचाव कार्य में एजेंसियों ने मोर्चा तो संभाला. लेकिन संकरी गलियां, बरसात और हर तरफ बिजली के तारों का जाल उनके रास्ते में रोड़ा बन गए. लोगों ने हाथों हाथ उम्मीदों की जिंदगी को बचाया. जो मलबे से जिंदा निकले, उनको अस्पताल पहुंचाया.