उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
#corona news : जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के ऑडिट के लिए 11 कमेटियों के गठन का फैसला लिया है.
#Newschannel के 25 कर्मचारी #coronapositive , रोकना पड़ा लाइव शो
इन कमेटियों का मुख्य काम यूपी में कोरोना वायरस coronavirus से होनी वाली मौतों के लिए डेथ ऑडिट करना होगा. ये कमेटियां कोरोना coronavirus मरीज के अस्पताल में भर्ती होने और उसके बाद इलाज तक पर रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेंगी.
इस पर विस्तृत जांच करना भी कमेटी की जिम्मेदारी होगी.हालांकि सरकार की तरफ से ये भी साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमण से पहले की स्थाई बीमारियों का इलाज कराना भी कमेटी की प्राथमिकता होगी.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और विशेषज्ञ
ये कमेटियां केजीएमयू, पीजीआई, एसजीपीजीआई समेत कई मेडिकल कॉलेजों में बनाई जाएंगी. कमेटी में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह फैसला स्थाई बीमारियों का विश्लेषण कर कोरोना से निपटने की रणनीति के तहत लिया गया है.