RAHUL PANDEY
12th English Paper Leak 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक की सूचना पर दोपहर दो बजे से होने वाली ये परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 24 जिलों में दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। (12th English Paper Leak 2022)
HIGH COURT SAID: एक ही मामले में जब वयस्क को जमानत तो किशोर को राहत देने से नहीं कर सकते इनकार
निरस्त परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी (12th English Paper Leak 2022)
मिली जानकारी के अनुसार पर्चा लीक बलिया में हुआ है। इसके बाद बुधवार को 2 से 5.15 बजे की पाली में प्रस्तावित परीक्षा 24 जिलों में निरस्त कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई के प्रश्नपत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे। निरस्त परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है (12th English Paper Leak 2022)
जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।