ARTI PANDEY
KANPUR
GSVM Medical College : शहर के जीएसवीएम (GSVM) मेडिकल कॉलेज को 15 नए चिकित्सक शिक्षक और मिल गए है। इनमे से कई शिक्षकों और विशेषज्ञों को हैलट परिसर में बने नए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए भी चुना गया है। इनमे से दो डॉक्टरों को सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में नियुक्त किया गया है जिनमे गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉ पवन कुमार और नेफ्रोलॉजी के लिए डॉ युवराज गुलाटी। बाकी अन्य डॉक्टरों को हैलट में नियुक्त किया गया।(GSVM Medical College)
भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही !
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को नोटिस जारी
12 से 15 मरीजों पर एक डॉक्टर(GSVM Medical College)
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया, इन 15 डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों में नियुक्ति दी गयी है। साथ ही जब ज़रूरत पड़ेगी तब इनको नए बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भी तैनाती दी जाएगी। अभी हम लोगों को और डॉक्टरों की ज़रूरत है क्योंकि स्टाफ की कमी के कारण मरीजों का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है। 12 से 15 मरीजों पर एक डॉक्टर को तैनात करना पड़ता है। इसके लिए शासन को कई बार पत्र लिखा जा चूका है।
विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
इन डॉक्टरों को चुना गया (GSVM Medical College)
स्त्री रोग विभाग के लिए डॉक्टर अमृता शाह, डॉक्टर सुचिता त्रिपाठी,जनरल मेडिसिन डॉ जेएस कुशवाहा, कम्युनिटी मेडिसिन डॉक्टर वैभव सिंह, डॉक्टर विजय, डॉक्टर सकीना,डॉक्टर आंचल सिंह डॉक्टर सत्यकांत तिवारी, जनरल सर्जरी डॉक्टर कौस्तुब गुप्ता, अभिषेक कुमार, पैथोलॉजी विभाग डॉ ज्योत्स्ना, एनएसथीसिया के लिए डॉक्टर नेहा मिश्रा और न्यूरो सर्जरी डॉ श्याम गोपाल वर्मा।
गुटखा खाकर थूकने को लेकर दो भाईयों में खूनी झड़प,1 की मौत
यूपी में चार अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
सुपर स्पेशलिटी में सभी ओपीडी के दिन निर्धारित कर दिए गए है। यहां लगने वाली ओपीडी इस प्रकार लगेगी…
सोमवार एंडोक्रिनोलॉजी क्लिनिक
मंगलवार को पेट, आंत और लिवर सम्बंधित बीमारियों की क्लिनिक
बुधवार को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर क्लिनिक
गुरुवार थायराइड और मोटापा क्लिनिक
शुक्रवार ओर्थपेडीक और जोड़ रोग क्लिनिक
शनिवार सांस रोग क्लिनिक