पंजाब के मोहाली में सेक्टर 71 की मार्केट में शनिवार को यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आई 20 कार में आए चार हमलावरों ने विक्की का पीछा कर उस पर गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने विक्की का आधा किमी तक पीछा कर करीब 20 राउंड फायर किए। विक्की को 9 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं सांसद रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त, नड्डा नाराज #दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कम भीड पर राहुल गांधी नाराज
यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव व एसओआई के प्रधान रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा को शनिवार को आई 20 कार में आए चार हमलावरों ने सेक्टर 71 की मार्केट में घेर लिया। विक्की हमलावरों से बचने के लिए अपने घर की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने विक्की का आधा किमी तक पीछा कर करीब 20 राउंड फायर किए। विक्की को 9 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
#KANPUR : ‘सरकार’ पर ?, मेडिकल कॉलेज की डॉ. नेहा अग्रवाल निलंबित KANPURNEWS : शराब तस्करी का एक नया तरीका आया सामने, पुलिस भी हैरान पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी : #ARVINDKEJRIWAL UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश
वारदात के बाद एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।