2000 Rupees Note : बैंकों में आज से 2 हजार रुपए के नोट बदले या अकाउंट में जमा किए जा सकेंगे। RBI की गाइडलाइन (RBI Guideline) को कई बैंकों ने दरकिनार कर दिया। नोट एक्सचेंज करने वालों को फॉर्म के साथ ID भी देनी होगी। वहीं, ID मान्य होगी, जिसमें फोटो और एड्रेस दोनों होगा। पूरे दिन में एक बार में एक व्यक्ति को ही 2 हजार के 10 नोट ही एक्सचेंज करने की छूट दी जाएगी। अकाउंट होल्डर अपने बैंक अकाउंट में जितना चाहे 2 हजार रुपए के नोट के माध्यम से पैसा जमा कर सकता है। अगर दूसरे के अकाउंट में कोई पैसा जमा करने पहुंचता है तो डिपॉजिट स्लिप के साथ जमाकर्ता को अपनी आईडी लगानी होगी। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोट एक्सचेंज करने वालों को फॉर्म भरना होगा और 7 आईडी में से कोई एक आईडी देनी होगी।2000 Rupees Note
व्रत करते समय इन नियमों का जरूर करें पालन
विकास की समीक्षा बैठक से दोनों सांसद नदारद, विधानसभा अध्यक्ष बोले
UP : 18 शहरों में हीटवेव अलर्ट
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
दरअसल, RBI की एक गाइडलाइन के चलते बैंकों (bank) में भी असमंजस की स्थिति है। RBI ने नोट एक्सचेंज (Exchange or deposit) करने का डाटा भी सुरक्षित रखने को कहा है। दूसरी तरफ कोई फॉर्म न भरवाने के भी निर्देश दिए हैं। ऐसे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जैसे बड़े बैंकों ने फॉर्म के साथ आईडी (ID) देने वालों को ही नोट एक्सचेंज करने का फैसला किया है। हालांकि SBI ने फॉर्म भरने से छूट दी है।2000 Rupees Note
सीसीटीवी के रिकॉर्ड रखने होंगे सुरक्षित
सभी बैंकों ने अपनी शाखाओं, रीजनल और जोनल ऑफिस के लिए सर्कुलर द्वारा गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक ने रीजनल और जोनल हेड को शखाओं में सुरक्षा उपकरण सही रखने और उनकी जांच कराने का निर्देश दिया है। शाखा में कैश लिमिट से ऊपर होने पर सुरक्षा इंतजामों के साथ कैश को करेंसी चेस्ट में जल्द से जल्द लॉज कराने को भी कहा गया है।2000 Rupees Note
ऑस्टियोपैथी एवं काइरोप्रेक्टिक कैम्प का आयोजन
भीड़ बढ़ी तो दिए जाएंगे टोकन
भीड़ बढ़ने की स्थिति में टोकन व्यवस्था और नोट बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के लिए बैंकों को सकुर्लर जारी किए जाएंगे। पुलिस के साथ पहले से ही सामंजस्य स्थापित और शाखा के सीसीटीवी को कम से कम 45 दिन, चेस्ट के सीसीटीवी को कम से 90 दिन व लॉकर ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग को 180 दिन तक सुरक्षित के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।2000 Rupees Note
नोट एक्सचेंज करने में देनी होगी ये आईडी
-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर।2000 Rupees Note
कहीं आपकी प्लेट में रखा आम भी आर्टिफिशियल तो नहीं? जानें
29 या 30 मई को मनाई जाएगी गंगा दशहरा?
कब से हो रहा है शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ? जानिए…