कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर: 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं तो बहुजन समाज पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कानपुर (kanpur) की बिठूर विधानसभा से प्रत्याशी मैदान में उतारकर चुनाव में आगाज किया है। माना जा रहा है कि बसपा जल्दी और प्रत्याशियों घोषणा भी कर सकती है।
इस प्रकरण में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय सख्त , यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी को अल्टीमेटम #KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम सोनभद्र के पास नक्सलियों नक्सलियों का उत्पात, कई वाहन फूंके #SAWAN : पहला सोमवार कल, जानें पूजा- विधि, महत्व और सामग्री
प्रदेश में सबसे पहले पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कानपुर की बिठूर विधानसभा से की है। बिठूर विधानसभा से रमेश यादव को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। रमेश यादव वर्ष 2008 से बसपा से जुड़े है। रमेश की पारिवारिक पृष्ठभूमि पूरी तरह से राजनीति रही है। इनकी पत्नी दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। इनके भाई जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि और बसपा के प्रति लगातार चल रही निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने रमेश यादव को बिठूर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी प्रदेश स्तर पर जिन प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी उसमें इसी तरह से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर हर विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
इसी क्रम में बहुत जल्द पांच और प्रत्याशी कानपुर (Kanpur) बुंदेलखंड क्षेत्र से घोषित किए जाएंगे। अगर बात पूरे उत्तर प्रदेश के की जाए तो सबसे पहले कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा की गई है। जिसकी शुरुआत कानपुर नगर की बिठूर विधानसभा से हुई है।
शनिवार व रविवार के #LOCKDOWN के लिए गाइडलाइंस जारी, बाहर निकलने पर दिखाना होगा आई-कार्ड ! #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल #KANPUR : शार्ट सर्किट से लगी आग , घर की गृहस्थी हुई खाक
आपको बता दें बहुजन समाज पार्टी का बुंदेलखंड में अच्छा खासा बहुमत वाला रहा है। अभी पंचायत चुनाव में बुंदेलखंड में बसपा को सबसे अच्छा जनसमर्थन मिला है। आज कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी नौशाद अली, और भीमराव अंबेडकर की उपस्थित में रमेश यादव को बिठूर प्रत्याशी घोषित किया गया।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी #KANPUR : दबंगों का व्यापारी भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर लखनऊ से चली सरकारी चिट्ठी पांच साल में नहीं पहुंची दिल्ली