चंडीगढ़ पुलिस कर रही हीलाहवाली, एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग ने
भेजे कई रिमाइंडर
Arti Pandey
Chandigarh
25.37 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के मामले में पांच बोगस डीलर के खिलाफ तीन माह बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एक्साइज एंड टेक्सेशन के द्वारा कई बार इस मामले में रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है। इन पांच बोगस डीलर की कंपनियों का टर्न ओवर 87.98 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। अगस्त 2019 में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ द्वारा डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
असिस्टेन्ट एक्साइज टेक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि बोगस कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर पुलिस विभाग को कहा गया है। उनकी तरफ जो आवश्यक डॉक्यूमेंट की मांग की गई उसको भी विभाग ने मुहैया करा दिया है। लेकिन तीन माह बाद भी इन बोगस डीलरों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार कई बार इस बाबत
रिपाइंडर भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई अमल
में पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं लाई गई है।
क्या था मामला
एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने ऐसे 20 जीएसटीएन नंबर वाले
बोगस डीलरों की सूची जारी की थी, जो बिना कुछ खरीदे बेंचे सिर्फ
इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए प्रशासन को करोड़ों का चूना लगा रहे थे। 20 बोगस डीलरों में से पांच डीलर चंडीगढ़ ज्यूरीडिक्शन के थे। डिपार्टमेंट को जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेराफेरी के दौरान चेक हुई ट्रांसजेक्शन के दौरान यह खुलासा हुआ था।
पांचों बोगस डीलर स्क्रैप डीलर
डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार पांचों बोगस डीलर स्क्रैप
डीलर्स हैं। यह सिटी के बाहर कार्य करते हैं। यहीं से यह
पांचों पूरे खेल को अंजाम देते थे।