Advertisements
समंदर बनी मुंबई
मुंबई में भारी बारिश के कारण जो दीवारें गिरी हैं, उनमें मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. मुंबई के मलाड में 18 मौतें, कल्याण में दीवार गिरने से तीन मौतें और पुणे की घटना में 6 की जान चली गई है. ऐसे में अबतक 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई लोग अभी भी घायल हैं, जो कि अस्पताल में भर्ती हैं. यहां पर घायलों से मुलाकात करने सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.
कई उड़ानें रद्द
मुंबई में बारिश के कारण यातायात पर भारी असर पड़ा है. मुंबई एयरपोर्ट पर अभी तक 55 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है, साथ ही 52 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
सड़कों पर उतरी नौसेना
मुंबई में बारिश का कहर बरप रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब सड़कों पर मदद करने के लिए नौसेना को उतरना पड़ा है. मुंबई के कुर्ला इलाके में BMC की गुजारिश पर नौसेना की टीम पहुंची है. यहां INS तनजी और अन्य टीमें आई हैं. यहां चारों ओर पानी भरा हुआ है. NDRF की मदद से यहां पर 1000 से अधिक लोग शिफ्ट कर दिए गए हैं.
सरकारी छुट्टी का ऐलान
बारिश को देखते हुए मुंबई के तीन जिलों में सरकारी छुट्टी का आदेश दिया गया है. मुंबई शहर, मुंबई सबअर्बन और ठाणे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि, आज BSE यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज खुला रहेगा.
जारी है अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले दो से तीन घंटों में मुंबई और आसपास के इलाकों में ज़बरदस्त बारिश हो सकती है.
Loading...