28 Years Later Trailer: अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ’28 इयर्स लेटर’ (28 Years Later) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने लोगों को आश्वस्त कर दिया है कि ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्टर किलियन मर्फी दर्शकों के बीच वापस लौट रहे हैं।28 Years Later Trailer
‘Sobhita Dhulipala’ने कॉकटेल पार्टी के लिए चुना यह ग्लैमरस लुक
किलियन मर्फी अपनी जबरदस्त अदाकारी के साथ-साथ अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी मशहूर हैं और अब उन्होंने एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। जोडी कॉमर, आरोन टेलर-जॉनसन, जैक ओ’कोनेल और अल्फी विलियम्स स्टारर फिल्म का ट्रेलर की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन ट्रेलर के एक सीन ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है।
IMDb Most Popular Indian Movies of 2024
ट्रेलर
ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डैनी बॉयल की ’28 ईयर्स लेटर’ साल 2002 में रिलीज हुई ’28 डेज लेटर’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें किलियन ने जिम नाम के शख्स का रोल निभाया था। अब फिल्म की तीसरी किश्त यानी 28 ईयर्स लेटर के ट्रेलर में भी किलियन मर्फी की झलक देखने को मिली, लेकिन एक जॉम्बी के रूप में। फिल्म के ट्रेलर में किलियन की जो झलक देखने को मिलती है, वह होश उड़ा देने वाली है।
Bobby Deol को रिप्लेस करेगा ये एक्टर?
सीजन इस दिन रिलीज होगा ‘रीचर’ का तीसरा
ट्रांसफॉर्मेशन से किया हैरान
इस ट्रेलर में किलियन मर्फी एक जिंदा कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं। एकदम सूखे, जिसमें उनकी एक-एक हड्डी साफ नजर आती है। किलियन मर्फी का यह ट्रांसफॉर्मेशन और लुक फैंस के होश उड़ाने और दिल दहलाने के लिए काफी है। अभिनेता का यह लुक देखने के बाद फैंस दर्शकों को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। एक्टर के इस रूप को देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
कब रिलीज होगी 28 ईयर्स लेटर?
28 ईयर्स लेटर की बात करें तो डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ये फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज होगी। तीसरे भाग की कहानी वायरस के विनाशकारी प्रभावों के बारे में है, जो कहानी को और आगे ले जाएगा।
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC