RAHUL PANDEY
5 People of Same Family Murdered in Prayagraj: प्रयागराज में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, पति का शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पति के शरीर पर हथियार के जख्म तो नहीं हैं, लेकिन हाथ और बनियान पर खून की छीटें मिली हैं। दरवाजे पर खून से सना चापड़ मिला है। (5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
हनुमान जयंती पर करें सिंदूर से ये उपाय, मिलेगा हर दुख से छुटकारा
सीएम योगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
पांच लोगों की हत्या की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ATM CARD: जानिए कैसे काम करता है यह सिस्टम
राहुल की बहनों ने लगाया हत्या का आरोप(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
मृतकों की शिनाख्त पति राहुल तिवारी (42), पत्नी प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी और 3 बेटियों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, मृतक राहुल की बहन का आरोप है कि उसका ससुराल वालों से काफी विवाद चल रहा है। ससुराल वालों ने ही हत्या को अंजाम दिया है।
हनुमान जन्मोत्सव पर इस तरह करें आराधना, राशि अनुसार करें ये उपाय
सालों और एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
राहुल के बड़े भाई विवेक ने बताया कि राहुल 8-10 सालों से ससुराल में रहता था। वहां उसने जमीन खरीदकर घर भी बनवाया। उसके 4 साले हैं। घर बनवाने के कुछ समय बाद ससुराल वालों से झगड़ा होने लगा। परेशान होकर राहुल खागलपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। पुलिस ने राहुल के सालों और किराए पर साथ में रह रहे एक छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र वारदात वाली रात घर में नहीं था, निमंत्रण में कहीं गया था। राहुल परिवार के साथ रिटायर्ड फौजी के मकान में दो महीने से रह रहा था।
‘AKHAND BHARAT’: जानिए कैसा होगा नक्शा, पाकिस्तान ही नहीं ये देश भी कभी थे हिस्सा
जांच के लिए 7 टीमें बनाई गईं(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के कहा कि शासन और DGP की तरफ से यही निर्देश मिले हैं कि ADG प्रयागराज जोन की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी। जांच के लिए STF की भी मदद ली जाएगी। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि राहुल ने हत्या कर खुद फांसी लगा ली या किसी और ने पांचों की हत्या की है, इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। कुल 7 टीमें तफ्तीश के लिए बनाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद स्थितियां साफ हो जाएंगी।
UP में कोरोना प्रोटोकॉल पालन को लेकर फिर बढ़ेगी सख्ती, निर्देश जारी
इन 3 एंगल पर पुलिस कर रही जांच(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)
पत्नी और 3 बच्चों के शव बेड पर पड़े थे, जबकि पति का शव फांसी पर लटका था। उसके हाथ और बनियान में खून के निशान थे। क्या पति ने ही बच्चों और पत्नी को मारा?
ससुराल से विवाद के बाद राहुल किराए के मकान में रहने लगा। क्या ससुराल वालों ने ही वारदात को अंजाम दिया?
घर में परिवार के सभी लोगों की हत्या किसी बाहरी ने आकर कर दी। हत्या की गुत्थी उलझाने के लिए पति को फांसी पर लटका दिया?
CM YOGI ORDER: होटलों में नहीं सरकारी गेस्ट हाउस में रुकें मंत्री और अधिकारी
(5 People of Same Family Murdered in Prayagraj)