Advertisements
5 हजार करोड़ लेकर देश से भागा ये #कारोबारी
नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के बाद अब एक और गुजरात के #कारोबारी नितिन संदेसरा के देश छोड़कर नाइजीरिया भागने की खबर है. बताया जा रहा है कि स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन संदेसरा पर 5 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है.
जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस
- बैंकों से धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे अधिकारी के मुताबिक, यूके और नाइजीरिया में संदेसरा की कंपनियां हैं। ऐसे में, हो सकता है कि वह इन्हीं में से किसी देश में हो। सीबीआई ने यूएई की एजेंसियों को नितिन के खिलाफ मामले की जानकारी देते हुए उसकी गिरफ्तारी की अपील की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेश मंत्रालय को प्रत्यर्पण की मांग भेजी थी।
- हालांकि, जांच एजेंसियों ने यूएआई अथॉरिटी को संदेसरा की गिरफ्तारी का आवेदन देने का फैसला किया है. इसके अलावा संदेसरा परिवार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो सकता है.उल्लेखनीय है कि नितिन संदेसरा ने कभी दवा बेचने के काम से कारोबार की शुरुआत की थी.
- फिर बाद में तेल, रियल एस्टेट, समेत कई कारोबार उन्होंने शुरु किए.
- बताया जाता है कि संदेसरा का कारोबार भारत के अलावा नाइजीरिया, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, अमेरिका, सेशल्स और मॉरीशस में फैला है.
मालूम हो कि भारत का नाइजीरिया के साथ कोई प्रत्यर्पण समझौता नहीं है और उन्हें अफ्रीकी देश से वापस लाना अब कठिन होगा.
Loading...