बाराबंकी: अवध एक्सप्रेस से बिहार से सूरतगंज ले जाई जा रही छह लड़कियों को दो आरोपियों के साथ जीआरपी पुलिस ने शनिवार की रात रेलवे स्टेशन से पकड़ा। बेटियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करने के साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Crime News)
ACP TRAPPED IN OCCUPIED HOUSE IN KANPUR: वादी पर ही लिखी चोरी की FIR, जांच के दायरे में आए एसीपी CHANGES IN THE RULES RELATED TO VEHICLES: मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें HIGHCOURT SAID: दुर्घटना में मृत लेखपाल की पत्नी को 46 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश
8 से 10 साल की आयु की छह लड़की (Crime News)
मामला नगर कोतवाली के रेलवे स्टेशन का है। शनिवार की रात जीआरपी को मानव तस्करी के लिए अवध एक्सप्रेस से लड़कियों को ले जाने की सूचना मिली। जिस पर इंस्पेक्टर अनूप कुमार वर्मा की टीम ने बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के थाना विधान के बराही निवासी अकबर व सरताज को 8 से 10 साल की आयु की छह लड़कियों के साथ पकड़ा।
AMALAKI EKADASHI 2022: क्यों कहा जाता है रंगभरी एकादशी, जानें ‘TELL YOUR COLLECTOR FRIEND TO SAVE YOU’: DM कानपुर की पैरवी पर IAS सहेली के पूर्व पति पर FIR PREPARATIONS BEGIN FOR HOLI AND GANGA MELA IN KANPUR: ठीक किए जाएंगे बिजली के लटकते तार
मदरसे में दाखिल कराने जा रहे थे (Crime News)
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह लड़कियों को सूरत के एक मदरसे में दाखिल कराने जा रहे थे। उनके यहां मदरसा बंद होने के बाद सूरत के मदरसे में खाने ठहरने से लेकर के शिक्षा तक की व्यवस्था है। सरताज ने बताया कि इसमें एक उसकी बेटी भी है। जबकि अन्य गांव की हैं।
चटपटा खाने का मन है तो घर में बनाएं कच्चे केले के दही बड़े AMALAKI EKADASHI: जरूर करें ये उपाय, हमेशा बनी रहेगी कृपा SHEETALA ASHTAMI 2022: कब है? जानें बसौड़ा पूजन का शुभ मुहूर्त
चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया (Crime News)
जीआरपी ने बेटियों के परिजनों से भी बात की और उन्हें बुलाया है। बरामद लड़कियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लड़कियों के परिजनों को भी बुलाया गया है।
HOLIKA DAHAN 2022: इस साल होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया, जानिए सही मुहूर्त मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि