RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दलीलें और कवायद बदमाशों के आगे बौनी पड़ गई हैं। उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ है योगी (YOGI) एक तरफ लायन आर्डर की बात कर रहे है वही उनके गृह जनपद में ही अपराध थम नहीं रहा है 5 दिन में 6 हत्याओं के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर विपक्षी पार्टी सवाल उठा रही हैं पुलिस (POLICE) के आला अफसर कानून-व्यवस्था में सुधार का आदेश कागजों में जारी कर रहे हैं लेकिन अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
#UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक #UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी
यह स्थिति तब है, जब बदमाशों पर शिकंजा कसने का दम भरा जा रहा है। आला अफसर पुलिसिया कार्यप्रणाली में सुधार की बात कर रहे हैं। घटना के बाद मौके पर भी पहुंच रहे हैं, फिर भी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।
गगहा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले सबसे ज्यादा बुलंद हैं। 21 दिन में ही इस क्षेत्र में तीसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या की गई थी। रितेश हत्याकांड का पर्दाफाश अभी तक नहीं हो सका है। अब दोहरे हत्याकांड (MURDER) को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और व्यापारी शंभू मौर्य व उनके सहयोग संजय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी। यह क्षेत्र चहल-पहल वाला है।
इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी #UTTARPRADESHNEWS : 13 एडीजे और सात सिविल जजों का तबादला, दूसरे जिलों से… क्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्यालय SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा
पिछले पांच दिन में हुई वारदात
25 मार्च: बेलीपार इलाके में डेढ़ साल के बच्चे अनिकेत हत्या। इस मामले में मासूम की मां को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
27 मार्च: कैंपियरगंज में सरवन यादव की गला कसकर हत्या। रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव।
28 मार्च: गुलरिहा इलाके के बनगाई जंगल में अजय यादव की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली।
30 मार्च: खजनी के भीटी खोरिया में उमेश की हत्या।
31 मार्च: गगहा इलाके में शंभू मौर्य व उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप