7 IPS officers transferred in UP : यूपी सरकार ने बुधवार देर रात 7 IPS अफसरों के तबादले (IPS officers transferred) कर दिए। इसमें दो IG, दो DIG और तीन एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। 7 IPS officers transferred in UP
केंद्र-किसानों की वार्ता बेनतीजा, जगजीत सिंह डल्लेवाल-पंधेर हिरासत में
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में विनोद सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक IG सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे थे।
IG ईओडब्ल्यू उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। लखनऊ में दोनों अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था देख रहे अमित वर्मा को अपराध एवं मुख्यालय बनाया गया है।
शरीर दे रहा है ये संकेत, तो समझ जाएं कि…जरूरत हैं
खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas, बस इन बीजों को चबा लें…
अपराध एवं मुख्यालय देख रहे बब्लू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को दिन में ही कानपुर के जॉइंट सीपी विपिन कुमार मिश्रा को हटा कर आईजी इंटेलिजेंस के पद पर भेजा गया था।
एसपी विजलेंस का काम देख रहे कासिम आब्दी को कानपुर नगर में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। वहीं एएनटीएफ में एसपी प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान का एसपी बनाकर वाराणसी भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन पा चुके शाहजहांपुर में तैनात मनोज कुमार अवस्थी को डीजीपी मुख्यालय पर एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है।
शरीर दे रहा है ये संकेत, तो समझ जाएं कि…जरूरत हैं
खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas, बस इन बीजों को चबा लें…