82nd Golden Globe Awards: जल्द ही 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित होने वाला है। इवेंट को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 82nd Golden Globe Awards
10 जिलों में कोल्ड-डे अलर्ट, यूपी में घना कोहरा, कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा
पायल कपाड़िया की फिल्म को भी गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिला है जो इवेंट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम कर रहा है। आइए जानते हैं कि शो कब और कहां स्ट्रीम होने वाला है।
कब और कहां देखें? (When and where to watch?)
अवॉर्ड फंक्शन को 6 जनवरी को लायंस गेट प्ले स्ट्रीम किया जाने वाला है जिसका टाइम सुबह 6:30 बजे है। इस बार अवॉर्ड फंक्शन में काफी कुछ खास होने वाला है सिनेमा लवर्स को पसंद आ सकता है। 82 वें गोल्डन ग्लोब को निक्की ग्लेसर होस्ट करने वाली हैं जो अपने मजेदार स्टैंड-अप के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने आखिरी बार नेटफ्लिक्स के ‘द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी’ में परफॉर्मेंस दी थी।
47 शहरों में शीतलहर, बारिश के आसार
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कई शोज ने अपनी शानदार कहानी से नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। इसमें एमिलिया पेरेज सबसे आगे हैं वह 10 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर पहुंची हैं। वहीं ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने 7 नॉमिनेट पाए हैं, जबकि सस्पेंस ड्रामा कॉन्क्लेव ने 6 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। वहीं 5 नॉमिनेशन के साथ टीवी शो ‘द बियर’ सबसे आगे है।
बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर में नामांकन (Nominations in Best Director and Best Motion Picture)
हॉलीवुड शोज के बीच पायल कपाड़िया की फिल्म ने भारतीय फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पायल की कपाड़िया की फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर में नामांकन मिला है। साथ ही पायल की फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस मूवी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पर खूब नाम कमाया है। ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने गोथम अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता था।
पतंजलि-अमूल का स्टिकर लगा नकली देसी घी बेचने वाली फैक्ट्री पकडी
होटल में मिला युवक का अर्द्धनग्न शव
क्या है फिल्म की कहानी? (What is the story of the film?)
बात करें इस फिल्म के बारे में तो ये एक मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म है जिसकी कहानी मुंबई की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं। फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है।