नूरपुर बस हादसे में बुझे एक ही गांव के 9 चिराग
AGENCY
कागड़ा जिले के नूरपुर के पास मलकवाल-ठेहड़ लिंक रोड पर चेली गांव में हुए दर्दनाक बस हादसे में एक ही गांव के 9 चिराग बुझ गए हैं। पुहाड़ा गांव के बुझे 9 चिरागों को उनके परिजन देखकर बिलखते रहे। एस.डी.एम. ऑफिस से एस.एच.ओ. को संपर्क करने के लिए कहा गया।एस.एच.ओ. द्वारा स्थानीय लोगों को टीम भेजने की जानकारी दे दी गई।
पूरा पुहाड़ा गांव चीखो-पुकार से गूंज उठा
- लोगों की मानें तो 3.30 पर 4 औरतें व 3-4 और लोग 20 मीटर से भागते हुए घटना स्थल पर पहुंचे, जिसमें इसके बाद स्थानीय डी.एस.पी., पूर्व विधायक व मौजूदा विधायक के बेटे वहां पहुंचे और 5.30 बजे एन.डी.आर.एफ. की टीम ने मोर्चा संभाला और राहत कार्य शुरू हो गया।
- 6 युवक खाई के नीचे गए और 15 मिनट के बाद 4 बच्चों को उठाकर लाए।
- उक्त 4 बच्चों को साथ खड़ी सूमो में रखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 2 और घायल बच्चों को सूमो में डाला और अस्पताल भेज दिया।
- 4.15 बजे घटना स्थल पर 2 एम्बुलैंस आईं और स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चों को लाया जाना लगा।
- स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना स्थल से घायलों तथा मृतकों को निकालने के लिए विशेष निजी वाहन भी उपलब्ध करवाए गए।
- होमगार्ड इस बीच पहुंचे और ऊपर से ही स्थिति का जायजा लेने लगे, तब तक नीचे खड़े स्थानीय लोग घायलों को उठा रहे थे।हादसे का समाचार मिलने के बाद पूरा पुहाड़ा गांव चीखो-पुकार से गूंज उठा और पूरे गांव में मातम सा माहौल है।
Loading...