Advertisements
- नॉन स्टिक बर्तनों पर केमिकल कोटिंग होती है, आपकी जरा-सी लापरवाही और स्क्रैच पड़ने से यह कोटिंग हट सकती है।
- बाकी के बर्तनों के साथ इन्हें सिंक में न डालें.
- साफ करने के लिए हल्के साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.
- रगड़ने के लिए सॉफ्ट स्क्रब का ही प्रयोग करें.
- नॉन स्टिक बर्तनों को ज्यादा देर तक पानी में डालकर ना रखें.
- धोने के बाद इन्हें सूखे कपड़े से जरूर पोंछ लें.
Loading...