Advertisements
जानें, कब है शनि अमावस्या और क्या है इसका…
अमावस्या तिथि विशेष प्रभाव की तिथि मानी जाती है. इस दिन स्नान, दान और पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. अगर यह अमावस्या शनिवार को पड़ जाती है तो यह और भी फलदायी हो जाती है. शनि अमावस्या पर विशेष प्रयोगों से शनि की कृपा आसानी से मिल सकती है. ख़ास तौर से रोजगार और नौकरी की समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं. इस बार शनि अमावस्या 04 मई को है.
अगर आपके साथ बार-बार दुर्घटना घट रही हो
- अगर आपके साथ बार-बार दुर्घटना घट रही हो और आपको चोट पैरों में या हड्डियों में लग रही हो तो ऐसी दशा में आप शनि अमावस्या के दिन शाम के समय एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें.
- इसी दिन सरसों के तेल में देखकर अपनी छाया का दान करें.
नौकरी या रोजगार में समस्या आ रही हो
- आपके तमाम प्रयासों के बावजूद आपकी नौकरी की समस्याएं समाप्त नहीं हो पा रही हों.
- आपको नयी नौकरी ही नहीं मिल पा रही हो.
- शनि अमावस्या पर पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल के नौ दीपक जलाएं.
- इसके बाद वृक्ष की नौ परिक्रमा करें और नौकरी की समस्याओं की समाप्ति की प्रार्थना करें
बार-बार वाद विवाद हो रहा हो या मुक़दमे आपको परेशान कर रहे हों
- बिना किसी कारण के झगड़ा होने लगे, बार बार विवाद की नौबत आ जाए.
- अनावश्यक आप मुक़दमे में फंस जाएं और मुक़दमे आपको परेशान करें.
- शनि अमावस्या पर अपने वजन के 10वें हिस्से के बराबर काले तिल या काली उरद की दाल का दान करें.
- इस दिन मीठी चीज़ों का सेवन बिल्कुल न करें.
धन या संपत्ति की समस्या हो या दरिद्रता का सामना करना पड़ रहा हो
- अगर आपके तमाम प्रयासों के बावजूद आपका धन खर्च बढ़ता ही जा रहा हो, धन नहीं रुक रहा हो.
- धन की समस्या बढ़ रही हो और आपको एक-एक पैसे का मोहताज होना पड़ रहा हो.
- शनि अमावस्या पर काले वस्त्र में रखकर सिक्कों का दान करें.
- इस दिन “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का तीन माला जाप करें.
अगर स्वास्थ्य की कोई समस्या हो
- अगर आपका स्वास्थ्य नियमित रूप से ख़राब रहता हो, कुछ न कुछ स्वास्थ्य की समस्या चलती रहती हो.
- अगर आप लंबे समय से बीमार हों और उसका कोई समाधान न निकल पा रहा हो.
- शनि अमावस्या पर एक काले कपड़े में काला तिल, सरसों का तेल और कुछ सिक्के रखकर अपने सिर पर से नौ बार घुमा लें.
- इसको किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें.
शिक्षा में सफलता पाने के लिए
- शिक्षा में सफलता पाने के लिए शनि अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और घर लौट आएं।
- इस दिन चींटियों को आटा खिलाएं और शनिदेव से परीक्षा में सफलता की प्रार्थना करें।
अगर शनि की साढ़े-साती या ढैया चल रही हो
- जिसके वजह से आपके सारे बने बने काम बिगड़ रहे हों. कोई भी सफलता नहीं मिल रही हो तो शनि अमावस्या की शाम को शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” की 11 माला का जाप करें.
- किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं. ध्यान रखें कि इसमें कोई मीठी वस्तु न हो.
Loading...