Advertisements
#चंडीगढ़ के ब्रांड एंबेसडर होंगे #अक्षय कुमार!
ARTI PANDEY
Chandigarh
आने वाले दिनों में बॉलीबुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सन्नी देयोल या फिर अक्षय कुमार जैसा कोई भी बड़ा फिल्म स्टार आपको सिटीब्यूटीफुल के टूरिस्ट स्पॉटों का गुणगान करता हुआ दिखाई दे सकता है। क्योंकि यूटी प्रशासन ने शहर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी तैयार कर रहा हैं। जिसके मुताबिक जिस तरह से गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हैं उसी तरह से अमिताभ बच्चन या फिर उनके जैसी ही किसी बड़ी पर्सनैलिटी को चंडीगढ़ टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जा सकता है। टूरिज्म महकमे ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार से इसके लिए परमिशन मांगी गई है।
पर्यटन सचिव जितेंदर यादव जल्द ही अमिताभ बच्चन या किसी और बड़ी टीवी पर्सनैलिटी को चंडीगढ़ टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करवाने के लिए पॉलिसी बनाकर यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को सौंपने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने मंत्रालय से लाइड लाइन मांगी है। चंडीगढ़ टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी विचार कर रहा है। हालांकि पर्यटन सचिव चाहते हैं कि ब्रांड ए बेसडर ऐसे स्टार को बनाया जाय, जो पंजाब सहित आस पास के लोकल परिवेश को कनेक्ट करता हो। ऐसे में सन्नी देयोल का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहॉल पर्यटन सचिव अभी इस पर कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीें हैं। उनका कहना है कि विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसी बड़े स्टार कास्ट को ब्रांड एंबेसर बनाने पर तेजी से विचार कर रहा है।
Loading...