चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन पर भेजा था कारण बताओ नोटिस
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
#Electioncommission ने शुक्रवार देर रात भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह नोटिस चुनाव प्रचार के लिए बच्चों के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया। साथ ही इसपर २४ घंटे में जवाब मांगा था। शनिवार को किरण खेर की ओर से चुनाव आयोग को जवाब सौंप दिया गया है।
जवाब में लिखा है कि यह वीडिया न तो उन्होंने बनाया है और न ही बनवाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया से हटवा दी गई है। सोशल मीडिया में लगे लोगों से कह दिया है कि आगे से ऐसा न किया जाए। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के नोडल ऑफिसर अनिल गर्ग ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को नोटिस भेजा गया था। उन्होंने जवाब दे दिया है। रात को जवाब दिया गया है, इसको देखकर आगे जो होगा किया जाएगा।
क्या था मामला
बता दे कि भाजपा प्रत्याशी #KiranKher के सोशाल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड था। इसमें वार्ड पार्षद महेश इंद्र सिद्धू भी बच्चों के साथ हैं और बच्चों से वोट फॉर किरण खेर, अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगवा रहे हैं। खेर ने ट्विटर पर लिखा था. वोट फार किरण खेर, अबकी बार मोदी सरकार, बच्चे भगवान का रूप होते है, खेर ने आगे लिखा था कि अभी सुबह.सुबह महेश इंद्र ने ये वीडियो भेजा। चंडीगढ़ के बच्चे.बच्चे को पता है आएगा तो मोदी ही।
चुनाव विभाग की ओर से जारी नोटिस में भी प्रचार के लिए स्लोगन का जिक्र किया है। नोटिस के अनुसार नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट द्वारा जारी किए गए पत्र का भी जिक्र किया गया है जिसके अनुसार चुनाव आयोग से कहा गया है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा की कोई भी अधिकारी और राजनीतिक दल किसी भी बच्चे को किसी तरह की चुनावी गतिविधि में शामिल न करे।