दुकान में आग लगने से जिंदा जल गए 4 कर्मचारी
महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां साड़ी की एक मशहूर दुकान में आग लगने से कम से कम चार लोगों की जलने और दम घुटने से मौत हो गई. यह हादसा देर रात हुआ. उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार
पुणे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उर्ली में हुआ. जहां साड़ी की दुकान में आग की ख़बर सुबह पांच बजे मिली. उस वक्त दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे.
दम घुटने और जल जाने से चार कर्मिचारियों की मौत
आग बहुत तेजी से दुकान के ऊपर बने कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए. जहां दम घुटने और जल जाने से चार कर्मिचारियों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू किया. PTI के अनुसार, मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दुकान में और कर्मचारी भी सो रहे थे?