#SBI के बाद अब इलाहाबाद #BANK की सौगात
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. दरअसल, इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है.
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है. इस लिहाज से कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) के तहत 1 माह, 3 माह और 6 माह की ब्याज दर घटकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.40 फीसदी और 8.45 फीसदी रह गई है.
कटौती की नई दर 14 मई यानी कल से लागू होगी. बैंक के ज्यादातर कर्ज 1 साल की इस दर के मुताबिक तय किये जाते हैं. होम लोन भी इसी दर से निर्देशित होते हैं.
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको होम लोन लेना हो तो पहले के मुकाबले अब सस्ते दर पर मिलेंगे. इसी तरह अगर आपकी होम लोन पर ईएमआई चल रही है तो उसमें भी पहले के मुकाबले कम ब्याज देना होगा.