टॉपलेस कुंवारी लड़कियों की परेड, राजा किसी को भी बना लेता…
अफ्रीकी देश स्वाजिलैंड (नया नाम ईस्वातिनी) चर्चा में है. कुछ वेबसाइट ने ऐसी खबर दी थी कि स्वाजिलैंड के राजा ने आदेश दिया कि दो से कम पत्नियां होने पर पुरुष को जेल में डाल दिया जाएगा. हालांकि, स्वाजिलैंड की राजशाही ने इस खबर को गलत बताया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि स्वाजिलैंड में बहुविवाह वैध है और यहां के राजा की खुद 14 पत्नियां हैं. राजा के पत्नी चुनने की प्रथा भी काफी अजीब है और इस पर सवाल उठते रहे हैं.
स्वाजिलैंड पूरी तरह राजशाही वाला दुनिया का आखिरी देश है. यहां के राजा मस्वति-3 पर लैविश लाइफस्टाइल एन्जॉय करने के आरोप लगते रहे हैं जबकि स्वाजिलैंड की 63 फीसदी आबादी गरीबी में रहती है.
स्वाजिलैंड के राजा मस्वति-3 की 14 पत्नियां हैं. उनके 25 से अधिक बच्चे हैं. इससे पहले राजा की कुल 15 पत्नियां थीं, लेकिन बीते साल एक पत्नी की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की सेंतनी मसान्गो ने कथित तौर से आत्महत्या कर ली थी.
स्वाजिलैंड में हर साल रीड डांस सेरेमनी आयोजित की जाती है. तकरीबन सितंबर में आयोजित होने वाली इस सेरेमनी में हजारों की संख्या में (40 हजार तक) वर्जिन लड़कियां हिस्सा लेती हैं. खुली छाती में लड़कियों से परेड कराया जाता है. परंपरा के मुताबिक, राजा को ये अधिकार है वे हर साल इनमें से किसी एक लड़की को अपनी नई पत्नी के रूप में चुन सकते हैं. कई लड़कियों ने बीते सालों में इस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि परेड में हिस्सा नहीं लेने पर उनके परिवार को जुर्माना देना होता है.
बता दें कि स्वाजिलैंड दक्षिणी अफ्रीका में स्थित है. इसकी सीमाएं दक्षिण अफ्रीका और मोजैम्बिक से लगती है. यहां की आबादी करीब 13 लाख है. पिछले साल ही राजा ने आधिकारिक रूप से अपने देश का नाम स्वाजिलैंड से बदलकर किंगडम और ईस्वातिनि रख दिया था.