कुछ घंटों में निपटा लें ये 3 काम, वर्ना होगा लाखों का…
मई का महीना खत्म होने में अब चंद घंटे बचे हैं. कई ऐसे काम हैं जो आज रात तक आपको कर लेने होंगे.अगर आपने इसे इग्नोर किया तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
आइए आज जानते हैं ऐसे ही 3 काम के बारे में..
बैंक खाते में जरूर रखें 342 रुपये
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की सालाना किस्त कटने की आज यानी 31 मई को आखिरी तारीख है. इन दोनों स्कीम के तहत पॉलिसी धारक को कुल 4 लाख रुपये का बीमा मिलता है.
वहीं सालाना किस्त यानी प्रीमियम की बात करें तो जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये कटते हैं. इसी तरह सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये की किस्त कटती है. ऐसे में अगर आप पॉलिसीधारक हैं तो अपने बैंक खाते में 342 रुपये जरूर रखें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी बीमा पॉलिसी रद्द हो सकती है. यानी आपको 4 लाख की बीमा का नुकसान हो सकता है. बता दें कि पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लिंक कराया जाता है.
सस्ता कार खरीदने का आखिरी मौका
आज यानी 31 मई तक आपके पास बाजार कीमत से कम भाव पर पर कार खरीदने का मौका है. दरअसल, सेना की सीएसडी (CSD) कैंटीनों से कार खरीदना 1 जून से महंगा होने जा रहा है. कल यानी 1 जून से सैन्य अधिकारी 12 लाख तक का वाहन (जीएसटी हटाकर) कैंटीन से खरीद सकेंगे.
एक ही बार कार खरीद सकेंगे कार
नए नियम के तहत अधिकारी हर 8 साल में एक ही बार कार खरीद सकेंगे और उसमें भी कार के इंजन की क्षमता 2500 सीसी से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह सेना के जवान अपनी सेवा के दौरान सिर्फ एक बार कार खरीद सकेंगे और रिटायरमेंट के बाद जीएसटी मिलाकर 6.5 लाख रुपये तक की कार खरीद पाएंगे.
पैन कार्ड से जुड़ा नियम
अगर आप बिना पैन कार्ड के एक साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का पैसों का लेन-देन करते हैं तो आज यानी 31 मई तक पैन कार्ड के लिए आवेदन करना जरूरी है. इसमें व्यक्तिगत और गैर व्यक्तिगत श्रेणी लोग शामिल है.
ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर इनकम टैक्स विभाग 10 हजार तक का जुर्माना लगा सकता है. बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 5 दिसंबर 2018 को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन में 31 मई आखिरी तारीख रखी गई थी.