सुषमा स्वराज की जगह ये बने विदेश मंत्री…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 57 मंत्रियों के साथ गुरुवार को शपथ ली और शुक्रवार को कैबिनेट सदस्यों की घोषणा कर दी गई. पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया है. जबकि इससे पहले सुषमा स्वराज विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल रही थीं.
बहरहाल, जयशंकर को मंत्री बनाने के पीछे एक कहानी है, लेकिन उस कहानी से पहले ये जानना जरूरी है कि डोकलाम विवाद से लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की पैरवी तक एस. जयशंकर की जबरदस्त भूमिका रही है. एस. जयशंकर और नरेंद्र मोदी की जान-पहचान उनके पीएम बनने से पहले की है. 2012 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चीन के दौरे पर थे, उसी दौरान जयशंकर उनसे मिले थे. दोनों के बीच कुछ ऐसी बातें हुईं कि जयशंकर मोदी के विश्वसनीय हो गए.
जनवरी 2015 से लेकर जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रहते हुए उन्होंने मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान उनकी विदेश नीति को आकार प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते खासतौर से अमेरिका और अरब देशों समेत प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंध को महत्वपूर्ण विकास व विस्तार मिला.
जयशंकर ने सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की पहली अमेरिका यात्रा की योजना तैयार की और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. मोदी ने अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया.
जयशंकर को जनवरी में देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग में सुधार लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.