#राष्ट्रपति के गृहनगर में शराबी पुलिस ने युवक को जीप से कुचला
#Kanpur : शराबियों पर नकेल कसने के दावे करने वाली यूपी पुलिस का चेहरा एक दफा फिर सामने आया है। #राष्ट्रपति के गृहनगर यानि कानपुर में यह हुआ है। शहर में थाने की जीप गश्त पर निकली लेकिन उसमें बैठे पुलिसकर्मी इस कदर नशे में थे कि युवक पर गाड़ी चढ़ा दी.
युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और थाने की जीप तोड़ डाली. गुस्साए लोगों का आरोप था कि जीप में बैठे पुलिस वाले नशे में थे. इसी में उन्होंने युवक पर जीप चढ़ा दी और उसकी मौत हो गई.
रजत अपने घर के बाहर बैठा था
घटना बुधवार तड़के 3 बजे की है. कल्याणपुर में रहने वाला रजत अपने घर के बाहर बैठा था. तभी कल्याणपुर थाने के दरोगा जावेद जीप से गश्त करते हुए उधर से निकले. उसी दौरान जीप लहराकर रजत के ऊपर चढ़ गई जिससे रजत की वहीं कुचल कर मौत हो गई. रजत की मौत होते ही दरोगा और साथी सिपाही जीप छोड़कर कर मौके से भाग गए. युवक के परिजनों ने इसके बाद जमकर हंगामा काटा. लोगों ने थाने की जीप को पथराव कर तोड़ डाला. रजत के परिजनों का आरोप था कि जीप में बैठे पुलिस वाले और दरोगा नशे में थे, इसी से घटना हो गई.
बाद में मौके पर पहुंचे एसएसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई करने के साथ केस दर्ज करने का आदेश दिया. उनके आदेश के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए. कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा कि दरोगा जीप से रात में गश्त पर थे तभी ये घटना हो गई. इसमें दरोगा और उनके साथ के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर केस भी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाही जारी है.