चार्जिंग पर रखा स्मार्टफोन बना बम , 12 साल के मासूम की गई जान
स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान विस्फोट होने की खबरें पहले भी आती रही हैं. एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कमरे में चार्जिंग में रखा स्मार्टफोन बम बन गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य-प्रदेश के धार जिले में एक स्मार्टफोन में विस्फोट हो गया. विस्फोट के दौरान स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा हुआ था. इस घटना में एक 12 साल के मासूम की जान चली गई. ये पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई है, पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है.
चार्जिंग के दौरान ही हुआ विस्फोट
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जिंग में लगा स्मार्टफोन 12 साल के बच्चे का ही था और फोन में विस्फोट भी चार्जिंग के दौरान ही हुआ. 12 वर्षीय मासूम, मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर शहर से लगभग 10 किमी दूर लिखेड़ी गांव का निवासी था. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम लखन सिंगार था. लखन ने अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाया था और चार्जिंग के दौरान ही स्मार्टफोन में तेज धमाका हुआ, जिसमें उसकी जान चली गई.
जमीन पर पड़ा हुआ है बच्चा
घटना पर बात करते हुए लखन के रिश्तेदार ने बताया कि ‘हमनें कुछ आवाजें सुनी, किसी ने कहा कि धमाका हुआ है. हम भागते हुए घर के अंदर गए. हमने देखा कि जमीन पर बच्चा पड़ा हुआ है और वहां चार्जर के कुछ टुकड़े भी थे.’ स्मार्टफोन की बैटरी में धमाके के बाद लखन के अंकल उसे पास के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बैटरी और बिजली के बोर्ड के भी टुकड़े-टुकड़े
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन की बैटरी में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि बच्चे के मुंह, एक आंख और दोनों हाथों के पंजे बुरी तरह जल गए और क्षत-विक्षत हो गए. इस घटना में मोबाइल और बैटरी और बिजली के बोर्ड के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए. धमाके का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दीवार में लगा बिजली का बोर्ड भी उखड़कर बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस इस घटना कि आगे जांच कर रही है और शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है.