चलती ट्रेन में लें मसाज का आनंद में लें मसाज
भारतीय रेलवे की तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों में अब यात्री मसाज सर्विस का लाभ ले सकते हैं. पहली बार भारतीय रेल ट्रेन में मसाज सर्विस शुरू कर रही है. इसके लिए यात्रियों से महज 100 रुपये लिए जाएंगे. भारतीय रेलवे की 39 ट्रेनों में इस सर्विस को फिलहाल शुरू किया जा रहा है. ये सभी ट्रेनें इंदौर से खुलने वाली होंगी.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, इस सर्विस से हर साल 20 लाख रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू हासिल हो सकता है. जबकि इसकी वजह से अतिरिक्ट टिकट भी खरीदी जाएंगी, जिससे करीब 90 लाख रुपये का रेवेन्यू मिल सकता है.
भारतीय रेलवे को उम्मीद है कि मसाज के लिए करीब 20 हजार पैसेंजर सर्विस प्रोवाइडर के रूप में रेल में सफर करेंगे. इस सर्विस के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.
यात्रियों से फुट मसाज के लिए 100 और हेड मसाज के लिए भी 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे.