क्या सच में है इसका कोई फायदा
चेहरे को खूबसूरत और त्वचा को अच्छा रखने के लिए बाजार में ढेर सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। कई लोग चेहरे पर सिर्फ मॉश्चराइजर का प्रयोग करते हैं जबकि बहुत से लोग अलग-अलग तरह के क्रीम्स, सीरम और फेसपैक का इस्तेमाल करते हैं।
क्या है दोनों क्रीम्स में अंतर
सभी डे क्रीम्स में एपीएफ होता है
दिन और रात की क्रीम्स में थोड़ा अंतर होता है। दिन की क्रीम को अल्ट्रावॉयलेट किरणों, प्रदूषण, धूल, मिट्टी आदि से बचाव की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। आमतौर पर सभी डे क्रीम्स में एपीएफ होता है। इसके अलावा कुछ खास एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स, फोटोएजिंग आदि से बचाते हैं। दिन की क्रीम में मॉश्चाइजर की मात्रा कम होती है।
रात में त्वचा के अंदर कई तरह की गतिविधियां होती हैं
वहीं रात की क्रीम को दिन की क्रीम की अपेक्षा गाढ़ा, भारी और तैलीय बनाया जाता है क्योंकि रात में त्वचा के अंदर कई तरह की गतिविधियां होती हैं। इसी समय आपकी त्वचा रिपेयर होती है और नई त्वचा का विकास होता है। इसी समय उसे ढेर सारे ऑक्सीजन की जरूरत होती है ताकि वो खुद को रिस्टोर कर सके। त्वचा की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रात की क्रीम्स में मॉश्चारइजर और त्वचा की रिकवरी में सहायता करने वाले तत्वों का प्रयोग ज्यादा होता है।
क्या सच में होता है इन क्रीम्स का फायदा
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि दिन और रात में त्वचा की जरूरतें अलग-अलग होती हैं। इसी तरह उम्र के अनुसार भी त्वचा की जरूरतें अलग-अलग होती हैं। इसी आधार पर बाजार में समय और उम्र के अनुसार अलग-अलग क्रीम्स मौजूद हैं। ये क्रीम्स रात और दिन के हिसाब से त्वचा को पोषण देती हैं और उन्हें सुरक्षित रखती हैं। हालांकि इस तरह की क्रीम्स का फायदा-नुकसान व्यक्तिगत स्तर पर अलग-अलग हो सकता है। कोई क्रीम किसी के लिए फायदेमंद हो सकती है, तो वही क्रीम दूसरे की त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
क्या है इसका कारण
आप अक्सर ब्यूटी क्रीम्स का चुनाव विज्ञापन देखकर करते हैं लेकिन इसका सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है किसी डर्मेटोलाजिस्ट या ब्यूटी एक्सपर्ट से राय ले लें। दरअसल आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी होगी और किस उम्र में आपको किस क्रीम की जरूरत है ये कई बातों पर निर्भर करता है जैसे- आपकी उम्र, आपका खान-पान, आपके काम का समय, आप कौन सा काम करते हैं और आप किस तरह की हवा-पानी में रह रहे हैं। अब ऐसे में बाजार में मिलने वाली कॉमन ब्यूटी क्रीम से आपकी त्वचा की कुछ जरूरतें तो पूरी हो सकती हैं मगर सभी नहीं।
क्या इन क्रीम्स का इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आपकी त्वचा ड्राई है या ऑयली है तो इस प्रभाव को कम करने के लिए अपने त्वचा के अनुसार इन क्रीम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई क्रीम आपकी त्वचा को बेहतर सूट करती है और उसे लगाने से आपको उसके अच्छे प्रभाव समझ आते हैं, तो इसे लगा सकते हैं। लेकिन ये बात ध्यान रखने की है कि ज्यादातर क्रीम्स में हानिकारक केमिकल्स का ही इस्तेमाल किया जाता है। केमिकलयुक्त इन क्रीम्स के ज्यादा प्रयोग से आपकी त्वचा को लंबे समय में हानि ही पहुंचती है।