टीवी चैनलों को लेकर नया आदेश जारी किया है
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को लेकर नया आदेश जारी किया है. सरकार के फैसले के तहत अब सभी चैनलों को शोज के टाइटल भारतीय भाषाओं में भी दिखाना अनिवार्य होगा.इस आदेश का मकसद भारतीय भाषाओं का प्रचार और प्रसार है.
I&B Minister Prakash Javadekar:Issuing order to TV channels that whatever serials they broadcast,at end/beginning of program many times titles are given only in English,to promote Indian languages,have asked channels to give those titles in the Indian language they broadcast(1/2)
— ANI (@ANI) June 14, 2019
भारतीय भाषाओं में ही दिखाएं
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी चैनल से जुड़े आदेश को जारी करते हुए बताया, “टीवी चैनल कोई भी सीरियल दिखाएं, उस सीरियल की शुरूआत और अंत में कई बार इन शोज़ का टाइटल सिर्फ इंग्लिश में देखने को मिलता है. भारतीय भाषाओं को प्रमोट करने के लिए सभी टीवी चैनलों को एक ऑर्डर जारी किया गया है कि वे इन शोज़ के टाइटल को भारतीय भाषाओं में ही दिखाएं.”
जावड़ेकर ने कहा, “भारतीय भाषाओं के साथ ही साथ अगर टीवी चैनल इंग्लिश में भी क्रेडिट देना चाहते हैं तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.