– गाली-गलौज से परेशान लिपिक छुट्टी पर गया
Jaihind times
Jhansi
झाँसी। राजकीय पालीटेकनिक कालेज में पदस्थ सहायक लेखाकार ने इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष पर सरकारी कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप करने, गाली गलौज कर मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मानसिक उत्पीडऩ का शिकार हुआ लिपिक प्रार्थना देकर आकस्मिक अवकाश पर भी चलाया गया।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा उ.प्र. कानपुर सहित संस्था के प्रधानाचार्य, जिलाधिकारी झांसी सहित यूनियन पदाधिकारियां को लिखित शिकायती पत्र देते हुए राजकीय पालीटेकनिक कालेज झांसी में पदस्थ सहायक लेखाकार जयनारायण कैलासिया ने बताया कि कालेज में ही पदस्थ इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष पी.के. सिंह द्वारा कुछ महीनों से उसके द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप किया जाता है तथा जबरन गलत कार्य करने का दबाव बनाते हैं, बात न मानने पर पी.के. सिंह अभद्रता करते हुये गाली-गलौज पर उतर आते हैं। श्री कैलासिया के अनुसार अक्सर इलेक्ट्रानिक विभागाध्यक्ष पी.के. सिंह द्वारा की जा रही अभद्रता से वह मानसिक पीड़ा का अहसास करता है एवं कुठित सा हो गया है। जिस कारण उसकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है। उल्लेखनीय है कि लिपिक के अनुसार गत 11 जून को प्रात: 11.30 बजे भी कार्यालय का कूलर उठवाने को लेकर उसके साथ कई कर्मचारियों के समक्ष अभद्रता की गई एवं चाबियां फेंक दीं तथा गाली-गलौज किया।
जिससे क्षुब्ध लिपिक श्कैलासिया ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। साथ ही प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र देकर अवकाश ले लिया है। देखना यह है कि उक्त विभागाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं?