Advertisements
भारतभारत में 2014 से 2018 के बीच व्हिस्की की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। साल 2018 में व्हिस्की की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ी है।
बता दें कि भारत में लोग व्हिस्की अधिक पसंद करते हैं जो उन्हें तुरंत नशे में कर दे। लेकिन दक्षिण भारत में ज्यादा ब्रांडी पसंद की जाती है, कॉकटेल में जिन और वोदका जैसे ड्रिंक पसंद करते हैं। वहीं इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला व्हिस्की ब्रांड अलाइड ब्लेंडर्स ;एबीडी का ऑफिसर्स च्वाइस है, जिसके 3.4 करोड़ केस की बिक्री हुई है। एबीडी की बिक्री में ऑफिसर्स च्वाइस का हिस्सा करीब 90 फीसदी है।
चीन के बायजू या रूस का वोदका जैसा भारत के पास अपना ऐसा कोई प्रभावी शराब का प्रकार नहीं है। लेकिन भारतीय बाजार में कई तरह के यूरोपीय शराब का उत्पादन किया जाता है जिसे इंडियन मेड फॉरेन लिकर या आईएमएफएल है।
साल 2018 में दुनिया भर में बिके हर पांच व्हिस्की केस में से तीन भारत में बने व्हिस्की थे, इसके पहले हाईवे पर शराब बेचने पर लगी रोक की वजह से व्हिस्की की बिक्री में मामूली गिरावट आई थी। इंटरनेशनल वाइन ऐंड स्पिरिट रिसर्च सेंटर के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में भारतीय व्हिस्की के करीब 17.60 करोड़ केस की बिक्री हुई है। बता दें कि भारतीय बाजार के करीब 90 फीसदी व्हिस्की सेगमेंट में एबीडीए यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड और परनोड रिकॉर्ड के कई ब्रांड का कब्जा है।
Loading...