अब वर्ल्ड कप से बाहर हुए
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. पैर में चोट के कारण विजय शंकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा. इससे पहले चोट के कारण टीम से शिखर धवन बाहर हुए थे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल इस हफ्ते के अंत में भारतीय स्क्वॉड से जुड़ेंगे. भारतीय टीम को अभी दो मुकाबले खेलने हैं. 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ विराट ब्रिगेड उतरेगी.
इस वर्ल्ड कप में 28 साल के विजय शंकर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी. चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई.
आईएएनएस के मुताबिक, शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं और वह बीसीसीआई आईसीसी से उनके विकल्प के बारे में औपचारिक रूप से बात करेगी. इसी वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘विजय शंकर को पैर के अंगूठे में चोट है. ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे.’