आयुष्मान के करियर में कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिए हैं
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन के अंदर ही अपना बजट वसूल कर लिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिकल 15 करीब 18 से 20 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. इस शुक्रवार को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में ही लागत से ज्यादा 20.04 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई है.
जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाने वाली
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले वीकेंड में आर्टिकल 15 की कमाई उल्लेखनीय है. समाज में जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाने वाली इस फिल्म को शाहिद कपूर की कबीर सिंह और क्रिकेट विश्व कप के बावजूद बढ़िया रेस्पोंस मिला है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.02 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और रविवार को 7.77 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 20.04 करोड़ रुपये है.
कई रिकॉर्ड दर्ज
आर्टिकल 15 ने आयुष्मान के करियर में कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिए हैं. ये फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है. चार दिन के एक्सटेंड वीकेंड में 45.70 करोड़ की कमाई के साथ अभी भी फिल्म ‘बधाई हो’ पहले नंबर पर काबिज है.