छठे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण
बिहार में करीब 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाइयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरा करते हुए छठे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण सुनिश्चित करायेंगे।
विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली पदों तथा अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया। इसके बाद 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक अभ्यर्थियों से आवेदन जमा लिया जाएगा।
प्लस-टू स्कूलों में गणित, भौतिक, रसायन, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा आर्ट फैकेल्टी विषय से संबंधित शिक्षकों के पद खाली हैं। माध्यमिक स्तर विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के अलावा अन्य विषयों में शिक्षकों के पद खाली हैं।
शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक, छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में खाली पदों के साथ विषयवार रोस्टर क्लीयर करना अनिवार्य है। यह कार्य नियोजन इकाइयों को 9 अगस्त तक पूरा कर लेना है। इससे पहले 3 अगस्त को नियोजन से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण होगा।
6 अगस्त को जिला स्तर पर नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 अगस्त तक क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस किया जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त तक नियोजन इकाई द्वारा कोटि एवं विषयवार खाली पदों की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
कंप्यूटर, संगीत, नृत्य, ललितकला, शारीरिक शिक्षक की भी नियुक्ति
शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक के 1000 पद पर चौथे एवं पांचवें चरण के बाद खाली रह गए पदों पर नियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। अप्रशिक्षित अभ्यर्थी कम्प्यूटर शिक्षक के पद के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे यानी बीएड योग्यताधारी होना अनिवार्य है।