बदल जाएगा आपके बैंक खाते से जुड़ा नियम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए आम लोगों से जुड़े कई बड़े ऐलान किए. इनमें एक बड़ा ऐलान बैंक खाताधारकों से जुड़ा है. बजट ऐलान के अमल में आने के बाद इसका असर देश के करोड़ों बैंक खाताधारकों पर पड़ने की उम्मीद है.
आइए जानते हैं इसके बारे में.
दरअसल, देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि सरकार बैंक खाताधारकों को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाएगी. इसमें कैश डिपॉजिट से भी जुड़े बदलाव होंगे.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में बैंक खाताधारक के खाते में कोई भी व्यक्ति रकम जमा कर सकता है. इस पर खाताधारक का कोई नियंत्रण नहीं होता. सरकार ऐसे खाताधारकों को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाएगी.
मतलब यह कि आने वाले दिनों में बैंक खाताधारक के खाते में किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कैश डिपॉजिट करना आसान नहीं रह जाएगा.अभी के नियम की बात करें तो कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसा जमा कर सकता है.
इसके लिए सिर्फ उसके पास दूसरे व्यक्ति का बैंक खाता नंबर होना चाहिए. ऐसा करने के लिए उसे खाताधारक की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.